लखीमपुर खीरी में हुआ 200 विशेष प्रतिभाओं का सम्मान एवं काव्य समागम :-
काव्य रंगोली हिंदी सहित्यिक संस्था संबद्ध श्याम सौभाग्य फाउंडेशन के वार्षिकोत्सव के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोल रोड लखीमपुर खीरी में शिक्षा साहित्य समाज पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग देश-विदेश से आए हुए लगभग 200 विशिष्ट व्यक्तियों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया ।संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष नीरज अवस्थी एवं काव्य रंगोली टीम के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन एवं संयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि डॉक्टर दिनेश चंद्र अवस्थी महामंत्री राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान लखनऊ एवं दूरदर्शन उत्तर प्रदेश पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम साहित्य सरिता के निर्देशक एवं निर्माता द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ओम नीरव संस्थापक एवं संचालक कविता लोक लखनऊ की रही ।
अति विशिष्ट सम्मान में राष्ट्रकवि पंडित वंशीधर शुक्ल सम्मान लखनऊ के वरिष्ठ साहित्यकार राष्ट्रपति पदक विजेता डॉ राम बहादुर मिश्रा जी को राष्ट्रकवि पंडित वंशीधर शुक्ल जी के सुपुत्र डॉ सत्यधर शुक्ला जी द्वारा जो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं, शाल्यार्पण,माल्यार्पण प्रतीक चिन्ह सम्मान पत्र एवं उपहार सामग्री प्रदान करके सम्मानित किया गया ।
दूसरा विशिष्ट सम्मान पंडित केदारनाथ त्रिवेदी नवीन अवधी सम्मान नेपाल अवधी सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के संस्थापक एवं अध्यक्ष विष्णु लाल कुमार प्रजापति प्रस्तोता बागेश्वरी एफएम एवं जी डिजिटल नेपाल टीवी को शशि प्रभा बाजपेयी जी के द्वारा प्रदान किया गया जिसमें अंग वस्त्र उपहार सामग्री स्मृति चिन्ह शाल्यार्पण माल्यार्पण एवं सम्मान पत्र दिया गया ।
तीसरा अति विशिष्ट सम्मान कुंवर प्रभा सिंह नेपाल संपादक झांसी की रानी हिंदी दैनिक एवं भारत नेपाल मैत्री वीरांगना फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष एवं नेपाल में एक आश्रय गृह की सफल संचालिका को कविवर भोलानाथ शेखर सम्मान शेखर परिवार के द्वारा काव्य रंगोली के माध्यम से प्रदान किया गया इसमें भी शाल्यार्पण, माल्यार्पण उपहार सामग्री स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र रीता दीक्षित एवं डॉ मृदुला शुक्ला जी के द्वारा प्रदान किया गया ।
4 विशेष सम्मान पंडित राजकिशोर पांडे प्रहरी सम्मान उनके सुपुत्र अरुण कुमार पांडे जी के द्वारा ओम नीरू संचालक संस्थापक कविता लोक लखनऊ को प्रदान किया गया।
समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वाला काव्य रंगोली का सर्वोच्च सम्मान उमा कटियार सौजन्या महिला एवं जन कल्याण समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष को रचना अवस्थी एवं रंगोली की टीम के द्वारा मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र अवस्थी जी के द्वारा प्रदान किया गया, साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मृदुला शुक्ला, रघुनाथ पांडे एवं डॉ नीलम त्रिवेदी दीदी जी को रंगोली के सर्वोच्च सम्मान मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित प्रदान किया गया ।
गाजर गौरव सम्मान के लिए लालता प्रसाद बाजपेई बेसिक शिक्षक एवं सौरभ मिश्र बेसिक शिक्षक जी को प्रदान किया गया ।मेधावी छात्रों के लिए पटना से टॉपर हर्षवर्धन वर्मा जी को मुख्य अतिथि के द्वारा विद्या रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ,इसके अलावा भारतीय सेना में वीरता और गौरव की प्रतिमूर्ति यदुराज सिंह बैस बृजेश संखधर जी प्रयागराज, अजय राम जी हरिद्वार एवं रघुनंदन प्रसाद पांडे प्रखर फर्रुखाबाद को वीरता और साहसिक कार्यों के लिए वीर बजरंगी वीरता पुरस्कार जो काव्य रंगोली का वीरता का सर्वोच्च सम्मान है, मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष महोदय के द्वारा प्रदान किया गया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष पत्रकारिता एवं संपादन के लिए धर्मेश शुक्ला जी, एनके मिश्रा जी, कुंवर प्रभा सिंह जी, अमरउजाला जिला ब्यूरो शुक्ल जी, एवं मयंक बाजपेयी जी को राजा राममोहन राय सम्मान से सम्मानित किया गया।
नेपाल मीडिया द्वारा आशुकवि नीरज अवस्थी डॉ क्षमा टण्डन जी एवम डॉ दिनेश चंद्र अवस्थी जी मुख्य अतिथि तथा ओम नीरव जी डॉ मृदुला शुक्ल जी का विशेष सम्मान किया गया जिसमें नेपाली गमछा टोपी ओर स्मृति चिन्ह देकर कुंवर प्रभा सिंह एवम विष्णु लाल कुमाल जी नेपाल द्वारा किया गया।।
इस अवसर पर साहित्य भूषण सम्मान से 45 महान हस्तियों को सम्मानित किया गया ,समाज भूषण सम्मान के द्वारा 45 महान समाजसेवियों को सम्मानित किया गया एवं नवोदित साहित्यकारों के उत्साहवर्धन के लिए साहित्य साधक सम्मान के द्वारा लगभग 45 देश विदेश के नवीन लेखक एवं कवियों को सम्मानित किया गया काव्य रंगोली हिंदी साहित्य संस्था को समय-समय पर सहयोग करने के लिए श्री अनिल गर्ग जी कानपुर,श्री विजय कुमार सिंघल जी,-श्री मती इलाश्री जायसवाल नोयडा-श्री मती इंदु वाला झुनझुनवाला ,-श्री नन्द लाल मणि त्रिपाठी जी गोरखपुर,डॉ सरिता शुक्ल लखनऊ गोण्डा, सुश्री उर्मिला शुक्ला दीदी ,सुश्री निर्मला शुक्ला दीदी-श्री ब्रम्हदेव शास्त्री पंकज सिद्धार्थ नगर,-रीता दीक्षित जी,क्षमा टण्डन जी,डॉ सर्वेश त्रिपाठी जी लखनऊ को महिमामंडन सम्मान प्रदान किया गया
एवं विशिष्ट अतिथियों में डॉ शोभा त्रिपाठी लखनऊ सीमा गुप्ता जी समीक्षा अधिकारी सचिवालय उत्तर प्रदेश डॉक्टर सत्य धर शुक्ला जी लखीमपुर एनके मिश्रा जी रमेश अग्रवाल जी समाजसेवी ज्ञान स्वरूप शुक्ल जी समाजसेवी डॉक्टर उमा कटियार डॉ सर्वेश त्रिपाठी लखनऊ जेपी नाचीज नंदलाल मणि त्रिपाठी गोरखपुर मुन्ना लाल मिश्र अनुज खमरिया पंडित मुरलीधर वरिष्ठ समाजसेवी रीता दीक्षित राम मोहन गुप्ता जी लखीमपुर खीरी सुनीता निगम आदित्या कुमारी सुनीता मित्रा, सुरेश चंद्र गुप्ता,निकिता बाजपेयी, रजनी सैनी मोहमदी, विशाल बाजपेई प्रथम निकिता बाजपेई गौरव शुक्ल,विजय कुमार सूरज मिश्रा अंजू मिश्रा प्रियांशु मिश्र वीरेंद्र कुमार मिश्र विब्दु जी प्रेरणा स्रोत काव्यरंगोली खमरिया पंडित मुकुल अवस्थी खमरिया पंडित सहित देश विदेश से सैकड़ों अति विशिष्ट लोगों के उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन मृदुला शुक्ला नंदलाल मणि त्रिपाठी संयुक्त रूप से किया इस कार्यक्रम में लगभग साहित्यकारों ने काव्य पाठ किया ओम चयनित कवियों द्वारा कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें ब्रम्हदेव शास्त्री नवल सुधांशु लखीमपुर खीरी जेपी नाचीज लखीमपुर खीरी इल्तिजा हुसैन सिद्धार्थनगर हास्यकवि विशेष शर्मा विशेष लखीमपुर खीरी अर्चना द्विवेदी अयोध्या फैजाबाद निति श्रीवास्तव आदि का काव्य पाठ बहुत ही सराहनीय रहा एवं समस्त आए हुए अतिथियों का आभार काव्य रंगोली टीम के द्वारा कार्यक्रम संयोजक आशुकवि नीरज को अवस्थी द्वारा व्यक्त किया गया।
"काव्य रंगोली परिवार से देश-विदेश के कलमकार जुड़े हुए हैं जो अपनी स्वयं की लिखी हुई रचनाओं में कविता/कहानी/दोहा/छन्द आदि को व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं। उन कलमकारों के द्वारा भेजी गयी रचनाएं काव्य रंगोली के पोर्टल/वेब पेज पर प्रकाशित की जाती हैं उससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई विवाद होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस कलमकार की होगी। जिससे काव्य रंगोली परिवार/एडमिन का किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है न कभी होगा।" सादर धन्यवाद।
काव्यरंगोली सम्मान समारोह स्थापनादिवस सम्पन्न
Featured Post
दयानन्द त्रिपाठी निराला
पहले मन के रावण को मारो....... भले राम ने विजय है पायी, तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम रहे हैं पात्र सभी अब, लगे...
-
सुन आत्मा को ******************* आत्मा की आवाज । कोई सुनता नहीं । इसलिए ही तो , हम मानवता से बहुत दूर ...
-
मुक्तक- देश प्रेम! मात्रा- 30. देश- प्रेम रहता है जिसको, लालच कभी न करता है! सर्व-समाजहित स्वजनोंका, वही बिकास तो करता है! किन्त...
-
नाम - हर्षिता किनिया पिता - श्री पदम सिंह माता - श्रीमती किशोर कंवर गांव - मंडोला जिला - बारां ( राजस्थान ) मो. न.- 9461105351 मेरी कवित...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें