संजय वर्मा "दॄष्टि " 125,शहीद भगतसिंग मार्ग  मनावर (धार )मप्र विरहता विरहता के समय 

संजय वर्मा "दॄष्टि "


125,शहीद भगतसिंग मार्ग 


मनावर (धार )मप्र


विरहता


विरहता के समय 
आती है यादें
रुलाती है यादें 
पुकारती है यादें 
ढूंढती है नजरे 
उन पलों को जो गुजर चुके 
सर्द हवाओ के बादलों की तरह 



खिले फूलों की खुशबुओं से 
पता पूछती है तितलियाँ तेरा 
रहकर उपवन को महकाती थी कभी 
जब फूल न खिलते


उदास तितलियाँ भी है 
जिन्हे बहारों की विरहता 
सता रही 
एहसास करा रही 
कैसी टीस उठती है मन में 
जब हो अकेलापन 
बहारें न हो


विरहता में आँखों 
का काजल बहने लगता
तकती निगाहें ढूंढती 
आहटों को जो मन के दरवाजे पर 
देती थी कभी हिचकियों से दस्तक
जब याद आती 
विरहता में


संजय वर्मा "दॄष्टि "


125,शहीद भगतसिंग मार्ग 


मनावर (धार )मप्र


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...