*काव्यरंगोली हिंदी दिवस प्रतियोगिता परिणाम 2020*
आप सभी को बहुत बहुत बधाई सभी रचनाये एक से बढ़कर एक थी जिसमें हमारे निर्णायक मंडल के द्वारा 10 रचनाओं को वरीयता क्रम में पुरस्कृत किया गया है । जिन रचनाओं को पुरस्कृत नहीं किया जा सका है वह रचनाएं भी किसी से कमतर नही है, अतः जो निर्णायक मंडल की दृष्टि में श्रेष्ठ रचनाएं चयनित हुई हैं उनके रचनाकारों के नाम निम्न वत है आप सभी को बहुत-बहुत बधाई ।
थोड़ा सा ध्यान रखें *किसी भी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नियमानुसार ही पोस्ट भेजें सबसे ऊपर अपना नाम निवास स्थान (मोबाइल नंबर आवश्यक नहीं है )उसके नीचे कविता ध्यान रहे जहां तक संभव हो गजल की जगह पर हिंदी गीतिका ही भेजें क्योंकि हमारा उद्देश्य हिंदी साहित्य का प्रचार प्रसार एवं उत्थान है इसे अन्यथा ना लें कविता गेयता प्रधान वाली और बहुत लंबी कविता ना भेजें अधिकतम 15 लाइन की कविता भेजें जिससे अगर आपकी कविता निर्णायक मंडल को पसंद आती है तो वह काव्य रंगोली के किसी अंग में उसको प्रकाशित भी कर सकें सभी को धन्यवाद*
ब्रॉडकास्ट सूची के द्वारा सूचना प्रसारित यह व्यक्तिगत सन्देश नही है सभी के सूचनार्थ है। धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
1 रेनू द्विवेदी
लखनऊ
2-यशवंत"यश"सूर्यवंशी
भिलाई दुर्ग छग
3-पंकज कुमार शुक्ल
ग्राम-पुरैना शुक्ल
पोस्ट-करायल शुक्ल
तहसील-बरहज
जनपद-देवरिया
4-अरुणा अग्रवाल लोरमी छत्तीस गढ़
5-अवनीश त्रिवेदी "अभय" सीतापुर
6-पवन गौतम बृजराहीबमूलिया कलाँ
जिला बाराँ(राज)
6-डॉ0 वसुंधरा उपाध्याय,
पिथौरागढ़
7-विजय तन्हा संपादक - 'प्रेरणा' पत्रिका पुवायाँ, शाहजहाँपुर
*8 दिनेश चंद्र प्रसाद "दीनेश" कलकत्ता "काव्य रंगोली"*
*जीवन एक अनबुझ पहेली ,*
*विशेष सम्मान*
9-नीरजा'नीरू
लखनऊ
9-अश्क़ बस्तरी
उरमाल
10- सुरेश चन्द्र "सर्वहारा"
3 फ 22 विज्ञान नगर, कोटा - 324005(राज.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें