नाम आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला बरबीघा वाले
पता प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा
आदर्श कोचिंग सेंटर अर्जुन टॉकीज के पीछे नाला रोड बरबीघा शेखपुरा बिहार
मोबाइल नंबर 97716 75729
कविता
मुस्कुराने के लिए है जिंदगी
गीत गाने के लिए है जिंदगी
दिल में गमे गुबार क्यों हो मेलते
गम भुलाने के लिए है जिंदगी
सत्य की राह पर चलना सदा
सोचो नहीं होगा बुरा या फिर भला
सत्य है कब कहां किस को छला
नेक दिल वालों के लिए है जिंदगी
उठो आगे बढ़ो बढ़ते चलो
मार्ग बाधा से सदा लड़ते चलो
हो हारने का डर मन में क्यों धरे
जीत जाने के लिए है जिंदगी
तुम चलो ना किसी के छाप पर
खुद मार्ग अपना आप ले बना
तू विजय का लक्ष्य मन में ले बसा
हर लक्ष्य पाने के लिए है जिंदगी
अपने लिए जिए तो क्या जिए
बार दो और उनके लिए तू जिंदगी
पांव पर हित के लिए तेरी बढ़े
उपकार करने के लिए है जिंदगी
जो अकेले है यहां बढ़ता गया
पा गया मंजिल सदा चढ़ता गया
आजाद हर गम से ख़ुद को करता गया
उसका वंदन करने के लिए है जिंदगी
आजाद अकेला (बरबीघा वाले )
उर्फ
आचार्य गोपाल जी
प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा शेखपुरा बिहार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें