अजन्मी बेटी

*अजन्मी बेटी*


तू शायद मुझे बचा लेती
एक बार जो तुझको माँ कहती
ओ माँ, मेरी माँ,कह देती
तू गोद में मुझे उठा लेती,
एक------------
मैंने तो सुना था माँ अपने
बच्चों का दर्द समझती है
एक चोट लगे बच्चे को तो 
माँ सौ सौ आँसू बहाती है
मैं तडप रही हूं दर्द से कितना
फिर क्यों तू समझ नहीं पाती
मेरे कोमल तन के माँ क्यों
टुकड़े टुकड़े करवा देती
एक-------------
माँ की ममता से बच्चों की
दुनिया रोशन हो जाती है
मेरे लाल को मेरी उमर लगे
ये भाव हृदय में लाती है
मैं भी तो कुछ पल जी लेती
क्यों सांस मेरी रूकवा देती
एक---------------
तेरे बच्चों का माँ तुझको
सुंदर सा एक संसार मिले
मुझको तो जीवन मिला नहीं
माँ तुझको तेरा जहाँ मिले
पाने को तेरा प्यार मुझे माँ
जीवन फिर एक बार मिले
जीवन फिर एक बार मिले
नाम -मीना विवेक जैन वारासिवनी
पता-जैन दूध डेयरी दीनदयाल चौक वारासिवनी
मोबाइल नंबर-8821821849


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...