अंकिता जैन अशोक नगर कविता शिकन

अंकिता जैन' अवनी'
पता- पुराना बाजार जैन मंदिर के पास अशोकनगर मप्र


 


कविता


"शिकन"
आसमान में छाये जो,
मैं वो काले घन नहीं हूं,
जो कालिमा लेकर आये,
मैं वो कोई ग्रहण नहीं हूं।
मैं तो तेरा मान हूं बाबा,
तेरे माथे की शिकन नहीं हूं।
जो वेदना देती तुमको,
मैं वो कोई चुभन नहीं हूं,
जो आहूतियां मांगे बस,
मैं ऐसा कोई हवन नहीं हूं,
मैं तो तेरा गौरव बाबा,
तेरे माथे की शिकन नहीं हूं।
जो तेरे वंश को आगे बढ़ाये,
जानती हूं, मैं वो तेरा रत्न नहीं हूं,
जिसके जन्म की चाह थी तुम्हें,
मैं वो तेरा श्रवण नहीं हूं,
पर मैं तेरी लाडो प्यारी,
तेरे माथे की शिकन नहीं हूं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...