🙏 🏂 हाँ, मैं "युवा" हूँ 🏂🙏
युवा दिवस का शुभकामनाएं
युवा हूँ, युवा हूँ मैं
देश का भविष्य हूँ
हाँ, मैं "सैनिक" और
देश की मिट्टी से
सोना उगलने वाला
"खेतिहर " हूँ
हाँ मैं " युवा" हूँ,
मेरे पास वो पराक्रम है
देश की भ्रष्टाचारी
और निजी स्वार्थी इंसानों
को मिटा सकता हूँ मै
हाँ, मैं "युवा" हूँ,
मुझे जगना पड़ेगा
देश के विकास और
उदय के लिए
मैं राष्ट्र का सहारा
और शिल्पकार हूँ
कोई मुझे युवा कहता है,
कोई मुझे नौजवान
इंसान कहता है
राष्ट्र के उत्थान और
पतन की शक्ति मुझ पर है
हाँ, मैं "युवा" हूँ,
मेरे पास स्वामी
विवेकानंद की शक्ति
खुदीराम बोस का
राष्ट्र भक्ति मुझ पर वास है
हाँ, मैं "युवा" हूँ,
अब मुझे जगना पड़े गा
दहेज प्रथा को हटाना पड़े गा
बेटियों को बचाना पड़े गा
इतिहास के पन्नों में मैं
अपना नाम दर्ज करा दूंगा
हाँ, मैं "युवा" हूँ !
अनुरंजन कुमार "अँचल
जिला -:अररिया, बिहार
फ़ोन :-7488139688
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें