अतिवीर जैन,पराग,मेरठ कविता अपराधी


अपराधी :-


मैं अपराधी हूँ,
क्योंकि मैं सच को सच,
झुठ को झुठ कह जाता हूँ.


कोई मुझे चालाक समझता,
कोई बेवकूफ कहता है.
घरवाले भी आधी छिपाते,
आधी बताते है.
जब बिगड़ जाता कोई काम,
दोषी मुझे ही ठहराते है.
हाँ मैं अपराधी हूँ,
क्योंकि मैं सदा मुस्कराता हूँ,
रहना चाहता हूँ शान्त,
पर रह नही पाता हूँ.
स्वरचित,
अतिवीर जैन,पराग,मेरठ


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...