अतिवीर जैन "पराग " मेरठ
प्यारा गणतंत्र :-
सबसे प्यारा गणतंत्र हमारा,
छब्बीस जनवरी को मनाते है.
राजपथ पर परेड में,
देश की प्रगति को दर्शाते है.
देश के सभी राज्यों की,
झाकिया दिखलाते है,
सेना के शौर्य की झलक,
हम राजपथ पर पाते है.
अपने गणतंत्र की वेभव शक्ति,
दुनिया को दिखलाते है,
देखकर हमारी शक्ति शौर्य,
दुश्मन भी थर्राते है.
तिरंगे को फहराकर सबमिल
राष्ट्रगान हम गाते है.
जैहिँद,वंदेमातरम बोलकर,सबमिल
गणतंत्र दिवस हम मनाते है.
सबसे प्यारा गणतंत्र हमारा,
छब्बीस जनवरी को मनाते है.
स्वरचित,अतिवीर जैन "पराग " मेरठ
9456966722
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें