अतिवीर जैन "पराग " नेताजी

नेताजी :-


आजाद हिन्द फौज का कमांडर था,
जन गण के मन का नेता था.


इक्कीस ऑक्टोबर उन्नीस सौ तेतालीस को,
आजाद हिन्द सरकार सिंगापुर में बनायी थी.


पहली आज़ादी देश ने, तीस दिसम्बर उन्नीस
सौ तेतालीस को पायी थी,
जब नेताजी 
सुभाष चन्द बोस ने (अंडमान निकोबार) शहीद स्वराज पर प्रथम प्रधानमंत्री के रुप में प्रथम बार स्वंत्रता का तिरंगा  फहराया था.
आजाद हिन्द सरकार ने,विश्व के नौ देशों से मान्यता पायी थी.


पन्द्रह अगस्त उन्नीस सौ सेतालीस  को,
देश ने बँटवारा पाया था.


नेताजी वीर सुभाष चन्द बोस से,अँग्रेजी   शासन थर्राया था.


"तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूँगा" का
नारा एक लगाया था.
देश की जवानी को जयहिन्द कहना सिखाया था.


जय हिन्द,जय नेताजी, वन्देमातरम.
अतिवीर जैन "पराग "
मेरठ,9456966722


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...