आकर चारि लाख चौरासी।
जाति जीव जल थल नभ बासी।।
सीय राम मय सब जग जानी।
करउँ प्रनाम जोरि जुग पानी।।
।श्रीरामचरितमानस।
चार प्रकार के जीव चौरासी लाख योनियों में जल,पृथ्वी और आकाश में रहते हैं।सम्पूर्ण विश्व को श्रीसीताराममय जानकर मैं दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूँ।
।।जय सियाराम जय जय सियाराम।।
भावार्थः---
उत्पत्ति के स्थान,मार्ग व प्रकार के आधार पर जीव चार प्रकार के होते हैं।
1--जरायुज अथवा योनिज---
मृगादि पशु,दोनों ओर दाँत वाले व्याल,राक्षस,पिशाच और मनुष्य आदि जरायुज अथवा योनिज कहलाते हैं क्योंकि ये सभी जरायु अर्थात झिल्ली में बन्द योनि मार्ग से जन्म लेते हैं।
2--अण्डज---
विभिन्न प्रकार के पक्षी, सर्प,घड़ियाल,मछली, कछुआ आदि अण्डज हैं क्योंकि ये सभी अण्डे से पैदा होते हैं।इनमें जलचर व थलचर दोनों प्रकार के जीव होते हैं।
3--स्वेदज-- स्वेद अर्थात पसीना।
जो पसीना और गर्मी से उत्पन्न होते हैं उन्हें स्वेदज कहते हैं जैसे जुआँ,चीलर,मच्छर, मक्खी, खटमल,डांस आदि।
4--उद्भिज--
बीजों अथवा शाखाओं से उत्पन्न होने वाले स्थावर उद्भिज कहलाते हैं जैसे विभिन्न प्रकार के वृक्ष, लताएँ, वनस्पतियां आदि।इनके भी कई प्रकार होते हैं जैसे विभिन्न प्रकार के फल और फूल।जिनमें फूल और फल दोनों होते हैं और फल पक जाने पर जिनका नाश हो जाता है उन्हें औषधि कहते हैं।जिनमें फूल नहीं होता है और केवल फल होता है, उन्हें वनस्पति कहते हैं।जिनका अस्तित्व फल और फूल देकर भी बना रहता है उन्हें वृक्ष कहते हैं।मूल या जड़ से ही जिनकी लताएँ पैदा होती हैं और जिनमें शाखा नहीं होती हैं उन्हें गुच्छ कहते हैं।एक ही मूल से जहाँ बहुत से पौधे उत्पन्न होते हैं उन्हें गुल्म कहते हैं।
।।जय राधा माधव जय कुञ्जबिहारी।।
।।जय गोपीजनबल्लभ जय गिरिवरधारी।।
"काव्य रंगोली परिवार से देश-विदेश के कलमकार जुड़े हुए हैं जो अपनी स्वयं की लिखी हुई रचनाओं में कविता/कहानी/दोहा/छन्द आदि को व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं। उन कलमकारों के द्वारा भेजी गयी रचनाएं काव्य रंगोली के पोर्टल/वेब पेज पर प्रकाशित की जाती हैं उससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई विवाद होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस कलमकार की होगी। जिससे काव्य रंगोली परिवार/एडमिन का किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है न कभी होगा।" सादर धन्यवाद।
बलराम सिंह यादव धर्म अध्यात्म व्याख्याता
Featured Post
दयानन्द त्रिपाठी निराला
पहले मन के रावण को मारो....... भले राम ने विजय है पायी, तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम रहे हैं पात्र सभी अब, लगे...
-
सुन आत्मा को ******************* आत्मा की आवाज । कोई सुनता नहीं । इसलिए ही तो , हम मानवता से बहुत दूर ...
-
मुक्तक- देश प्रेम! मात्रा- 30. देश- प्रेम रहता है जिसको, लालच कभी न करता है! सर्व-समाजहित स्वजनोंका, वही बिकास तो करता है! किन्त...
-
नाम - हर्षिता किनिया पिता - श्री पदम सिंह माता - श्रीमती किशोर कंवर गांव - मंडोला जिला - बारां ( राजस्थान ) मो. न.- 9461105351 मेरी कवित...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें