नाम-- बसन्ती पंवार
जन्म तिथि-- बसंत पंचमी (5 फरवरी 1953
जन्मस्थान-- बीकानेर ( राजस्थान)
शिक्षा--एम. ए. (राजस्थानी भाषा), बी . एड.
प्रकाशन--हिन्दी एवं राजस्थानी भाषा में सात पुस्तकें प्रकाशित ( उपन्यास, कहानी संग्रह, काव्य संग्रह, व्यंग्य संग्रह ), चार पुस्तकें प्रकाशनाधीन
सम्मान-- तेईस पुरस्कार और सम्मान प्राप्त ।
सम्प्रति-- " निरामय जीवन " एवं " केन्द्र भारती " मासिक पत्रिकाओं के प्रकाशन विभाग में नि:शुल्क सेवा ।
पता--90, महावीरपुरम,
चौपासनी फनवर्ल्ड के पीछे जोधपुर--342008 ( राजस्थान)
मो .--9950538579
Email-- basantipanwar53@ gmail.com
👆👆काव्यरंगोली हिन्दी दिवस ऑनलाइन प्रतियोगिता 10 जनवरी 2020
पता--
बसन्ती पंवार
90, महावीरपुरम,
चौपासनी फनवर्ल्ड के पीछे,
जोधपुर-342008 ( राजस्थान )
मेरी कविता
--------------------------------------
वो
परौस
लाते हैं
थाल व्यंजनों से भरा
जिसमें
अहसान की चपातियाँ
ईर्ष्या की दाल
नफरत की सब्जियां
द्वेष का रायता
होता है .....
एक जैसा
खा- खा कर
मन ऊब गया है ......
कभी-कभी
अपनत्व का
मीठा भी
परौस दिया करो.......
--- basanti Panwar, jodhpur rajasthan
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें