नाम : चन्द्रकांता सिवाल "चन्द्रेश"
पता : 5A/11040 गली न: 9 W.E.A. सतनगर करौल बाग
नई दिल्ली - 5
मो0 -- 9560660941
कविता :- *आज का युवा*
सफ़र की दूरी
की दास्तां बयाँ कर रहे हैं,
धूल में धूसरित पाँव
चप्पलों की गिरफ्त में
परवाह नहीं पाओं की थकन
कंधों पै सजा मेला कुचेला बेग लिए
बढ़ता ही जा रहा है...
आज का युवा,बढ़ता ही जा रहा है...
काले धागो के पैबंद
से मुफलिसी को ढाँपता
मगरूर मगर शिक्षा
की महत्ता को समझता
सहेजता किताबों को शालीनता से
बढ़ता ही जा रहा है...
आज का युवा,बढ़ता ही जा रहा है...
सजग है,भविष्य के लिए
एक दृढ़ निश्चयी सोच के साथ
करता है,किताबों की छानबीन
खोजता है,कुछ मूल्य कुछ आधार
अपने अस्तित्व को तराशने का निरंतर प्रयास करता
बढ़ता ही जा रहा है...
आज का युवा,बढ़ता ही जा रहा है...
लेखिका चन्द्रकांता सिवाल "चन्द्रेश"
उपप्रधान दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत पंजी.(दिल्ली प्रदेश)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें