नाम- डा० भारती वर्मा बौड़ाई
पता- डा० भारती वर्मा बौड़ाई
95, ब्लॉक- H, दिव्य विहार
डांडा धर्मपुर, डाकघर- नेहरूग्राम
देहरादून-248001 ( उत्तराखंड )
मो. 9759252537
कविता
गुरु
——-
गुरु मार्ग है
ज्ञान प्राप्ति का
गुरु ही ईश्वर है...!
गुरु तेज है
चमके मुख पर
गुरु ही परम ब्रह्म है...!!
गुरु दीप है
घने तिमिर में
गुरु ही मार्गदर्शक है...!!!
गुरु सर्वस्व
सँवारता जीवन
गुरु ही सच्चा मीत है...!!!!
गुरु एक
बस रूप भिन्न है
पर गुरु अभिन्न है...!!!!!
मार्ग कई
गुरु को पाने के
देखो गुरु यहीं कहीं है...!!!!!!
———————————-
डा० भारती वर्मा बौड़ाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें