देवानंद साहा"आनंद अमरपुरी" .परिंदे अब कहां जाएं

 


----- देवानंद साहा"आनंद अमरपुरी"


.परिंदे अब कहां जाएं...........


तकदीर के मारे परिंदे,अब कहां जाएं?
वक़्त के मारे ये सारे ,अब कहां जाएं ?


किसे एहसास है , इनके बेचारगी की ;
फिज़ा में जहर हैं घुले,अब कहां जाएं?


कहीं तो दिख जाए,कोई ठौर राहत के;
मंज़िल है अनजाने , अब कहां  जाएं?


ये तो वक़्त वक़्त की बात है यार मेरे ;
हर तरफ हैं जलजले,अब कहां जाएं?


लाख कोशिशों के बाद रोशनी है नहीं;
दौड़ती नज़र में अंधेरे,अब कहां जाएं?


जान अकेली होती तो गम नहीं कोई ;
साथ में हैं पूरे कुनबे , अब कहां जाएं?


ऊपरवाले पर ही उम्मीद बची"आनंद"
कोई हल तो निकले, अब कहां जाएं?


----- देवानंद साहा"आनंद अमरपुरी"


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...