लोक-संस्कृति का पर्व-
..............मकर संक्रांति...........
आया मकर सक्रांति का त्योहार।
मन में श्रद्धा और खुशियां अपार।
पौष माह,शुक्ल पक्ष,अंतिम दिन,
पूरे देश में हम,मनाते यह त्योहार।
पोंगल, लोहड़ी, बिहू, पौष पार्बन,
अलग जगह, अलग नाम विचार।
दही ,चूड़ा, गुड़, लड़ुआ ,तिलकुट,
तिल संग खिचड़ी ,खीर आहार।
सूर्य मकर राशि में करते प्रवेश,
दक्षिण से उत्तर होता घरबार।
गंगा-स्नान , पूजन-दान, बाद मे,
नभ में पतंग ,दीखते भरमार ।
बंगाल का प्रसिद्ध गंगासागर,
बिहार का प्रसिद्ध मेला मन्दार।
स्नान-दान से करें जीवन"आनंद"
इसका महत्व शास्त्र में विस्तार।
--देवानंद साहा"आनंद अमरपुरी"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें