डॉ अन्नपूर्णा श्रीवास्तव
पटना - बिहार
मोबाइल नं-95768150
हाँ मजदूर हूँ मैं
****************
मजदूर हूँ मैं-
बुद्धिजीवी, शैक्षिक,
बंधुआ मजदूर!
उन शैक्षणिक संस्थानों के / जहाँ-
स्वयंप्रभु हैं इतने समर्थ-
करते शासन-
कर्मियों पर -
साँस लेने की भी नहीं फुर्सत,
ऐसा अनुसाशन!
कार्य करते, कर्मी कोई
कभी हो जाए बीमार
होकर बेहोश, ब्रेन हैमरेज, हार्ट सर्जरी
या अन्य सर्जिकल खतरनाक, स्थियों से
हो लाचार -
आई-सी - यू में हो जाए दाखिल,
नहीं होती संस्था से
कोई सहयोग हासिल...
नहीं मिलती शुभकामनाएँ!
वरन, रखे जाते गिरवी-
कर्मियों के आधिकारिक-
संचित आर्थिक अवलंबों के
प्रपत्र और साक्ष्य!
मिलती, तुरत सेवा देने या त्यागपत्र देने की-
मौखिक यातनाएँ!
गर मौत को जीत
आ भी गए कर्मी.,
तो नहीं मिलती,
जीवित रहने की बधाई-
सेवा देने की अनुमति -
मिलती-
कार्य मुक्ति की चिट्ठी-
सेवा निवृत्ति!
हमारे श्रम, खून पसीने
नहीं काम आते अनाथों, असहायों के।
अभावग्रस्त, निरक्षर-
कचरा बींनते बच्चों के।
नहीं थमायी जाती उन हाथो मे किताबें,
देह पर कपड़े,
आँखों में उम्मीदे, शिक्षित भविष्य का सूरज.....!
वल्कि सींचते हैं वे-
उन स्वयंप्रभुओं के
अय्याशियों के पौधे।
बेवश-आँचलों के धब्बे!
दुकानों,होटलों, कम्पनियों
कई- कई शिक्षण संस्थानों के भवनों की नींव!
नित नव- नव विदेश भ्रमण की
तरकीब!
कितने विवश लाचार हैं हम।
हाथ - पैर, आँख
शरीर - सामर्थ्य कीसौंपकर सम्पूर्ण पूंजी
नहीं दे सकते, किसी को राहत -
सुख की कुंजी!
क्योंकि बिका हुआ है-
मेरा समय, खून और श्रम,
बिकी हुई हैं साँसे-
पर, जीने का है भ्रम....
हम गए-बीते हैं-
उन अशिक्षित, गंवार मजदूरों से भी
जिन्हें आठ घंटे बहाकर पसीने-
मिलते तीन- चार - पाँच सौ तक की रोजी!
न मिले इच्छानुसार
कल दूसरा ठाँव!
इस गाँव नहीं तो उस गाँव!
मगर ये शिक्षित मजदूर -
हैं कितने मजबूर......?
कागज के चंद टुकड़े पाकर
लिखते भविष्य भारत के
सृजते-
डॉक्टर, वकील, इंजीनियर पत्रकार
और न जाने कितने -
नेता, अभिनेता, कलाकार!
पर नहीं सृज सकते अपना भाग्य-
हैं ऐसे मजबूर....
हाँ हम हैं मजदूर!
"काव्य रंगोली परिवार से देश-विदेश के कलमकार जुड़े हुए हैं जो अपनी स्वयं की लिखी हुई रचनाओं में कविता/कहानी/दोहा/छन्द आदि को व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं। उन कलमकारों के द्वारा भेजी गयी रचनाएं काव्य रंगोली के पोर्टल/वेब पेज पर प्रकाशित की जाती हैं उससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई विवाद होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस कलमकार की होगी। जिससे काव्य रंगोली परिवार/एडमिन का किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है न कभी होगा।" सादर धन्यवाद।
डॉ अन्नपूर्णा श्रीवास्तव पटना - बिहार हाँ मजदूर हूँ मैं
Featured Post
दयानन्द त्रिपाठी निराला
पहले मन के रावण को मारो....... भले राम ने विजय है पायी, तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम रहे हैं पात्र सभी अब, लगे...
-
सुन आत्मा को ******************* आत्मा की आवाज । कोई सुनता नहीं । इसलिए ही तो , हम मानवता से बहुत दूर ...
-
मुक्तक- देश प्रेम! मात्रा- 30. देश- प्रेम रहता है जिसको, लालच कभी न करता है! सर्व-समाजहित स्वजनोंका, वही बिकास तो करता है! किन्त...
-
नाम - हर्षिता किनिया पिता - श्री पदम सिंह माता - श्रीमती किशोर कंवर गांव - मंडोला जिला - बारां ( राजस्थान ) मो. न.- 9461105351 मेरी कवित...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें