तिरंगा
तिरंगा यह प्यारा है
भारत का दुलारा है
तीन रंग डालकर
तन को सजाइए ।
श्वेत रंग सच्चाई का
गेड़ुआ बलदाई का
हरा रंग कहे अब
विटप लगाइए।
तिरंगा मेरी शान है
भारत की ये आन है
चक्र कहे पथ पर
कदम बढ़ाइए ।
प्रगति प्रतीक यह
देता बड़ी सीख यह
मिल - जुल सब जन
राष्ट्रधुन गाइए ।
डॉ. प्रतिभा कुमारी पराशर
हाजीपुर बिहार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511