काव्य रंगोली हिंदी दिवस ऑनलाइन प्रतियोगिता 10 जनवरी 2020
मुक्तक
=============
नैन में मेरे ऐसे सपन आए हैं
ज्यौं अयोध्या में राम औ लखन आए हैं
एक ही दीप से घर उजाला हुआ
जीतकर युद्ध मेरे सजन आए हैं
नाम= डॉक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव "राज़"
पता= कृमोलशा मेडिकल्स गांधी कला भवन के सामने
गांधीनगर, जिला बस्ती, उत्तर प्रदेश, पिन 272001
मो०न०=9336815954
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें