नाम - नागेंद्र नाथ गुप्ता
पता - नीलकंठ ग्रिन्स
मानपाडा, ठाणे (मुंबई)
पिन 400610
मोबाइल 9323880849
ग़ज़ल
बहुत अपनी पराई यार करते हो
हमेशा पीठ पीछे वार करते हो।।
अगर है रात उसको दिन नहीं कहते
हमारी बात पे इनकार करते हो ।।
अगर है प्यार तो मंजूर कर लेते
नहीं आसानी से इकरार करते हो।।
भरोसा क्यूँ नहीं करते कभी खुद पे
हमेशा गैर का एतबार करते हो।।
मुहब्बत गर उसे जाहिर करो हमसे
कहाँ जा कर उसे इजहार करते हो।।
नहीं दुनिया को उलझाओ यूँ बातों में
बताओ तुम कहाँ उपकार करते हो।।
जिन्हें हक है उन्हें मिलना जरूरी है
बिना हक के बहुत अधिकार करते हो।।
कभी आओ मिलों दिल से सुनो दिल की
नहीं तुम प्रेम की बौछार करते हो।।
यकीनन आप जो करते गलत लगता
नहीं अच्छा ये बरखुरदार करते हो।।
- नागेंद्र नाथ गुप्ता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें