गज़ल     जयप्रकाश चौहान  अजनबी शीर्षक:--वो राज ना मिला 

गज़ल
    जयप्रकाश चौहान  अजनबी
शीर्षक:--वो राज ना मिला 


जितना दिया मैंने उसको वो मुझे आज ना मिला,
मूल की तो छोड़ो दोस्तो  उसका वो ब्याज ना मिला ।


जो ना बन सकी मेरी हमसफर इतना चाहने के बाद भी ,
उसकी इस बेवफाई का मुझे आज कोई भी वो राज ना मिला ।



उसके जीवन की महफिल में लय,तरंग,धुन सजाई मैंने,
सब खुश थे इस रंगमंच पर मगर उसका मुझे वो साज ना मिला ।


मैं भी खड़ा कर देता एक ओर ताजमहल उसकी याद में,
लेकिन दोस्तो मुझे मेरा हमसफर वो मुमताज ना मिला ।


पता ना चला किस हवा के झोंके में उड़ गई वो ,
इस तरह से बदलने का मुझे  वो अंदाज ना मिला ।


बहुत ही सावधानी से छाना मैंने उस गदले पानी को,
क्या करे दोस्तों *अजनबी* को आखिर गाज ही मिला ।


उस धोखे से थोड़ा झकझोर हुआ अब संभलकर चल रहा हूँ,
* अजनबी* को लेकिन अब तक हमसफर सा हमराज ना मिला।


जयप्रकाश चौहान * अजनबी*


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...