🌹 जीवन परिचय --🌷
~~~~~~~~~
1- नाम -- गिरीश कुमार सोनवाल
2 - उपाधि--कविराज कुमार गिरीश
3- पिता का नाम -------रामचरण सोनवाल
4- माताजी -------संतरा देवी
5-जन्म एवं जन्म स्थान---25may 1995 मिर्जापुर गंगापुर सिटी ,
कर्मभूमी - जयपुर
6-- स्थायी पता ------- जाटव मौहल्ला वार्ड नंबर -६ , हिंगोटया रोड मिर्जापुर गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर (राजस्थान )322201
7-- फोन नं.---------9667713522
8- शिक्षा............. स्नातकोत्तर, upsc aspirant
9- व्यवसाय-------- student
10- प्रकाशित पुस्तकों की संख्या एवं नाम_____
○चारू काव्य धारा ,
○अक्षर सरिता धारा
○आधुनिक युवा श्रृंगार
○आज की प्रीत
○मां-भारती कविता संग्रह
○अमर-जवान
○हौसलो की उड़ान
○हिंद धरोहर
एवं इनके अतिरिक्त अन्य देश के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कवियों- लेखकों के साथ प्रकाशित सांझा संकलन :-
○अलकनंदा
○शहीद
○मेरी रचना
○काव्य संगम
○ई बुक सांझा संकलन
आगामी सांझा संकलन पुस्तकें :-----
○ पिता (मेरी नींव का पत्थर)
○ माँ (मेरा पहला प्यार)
○ गुरू (सफलता की सीढ़ी)
○ ईश्वर एक है
○ दोस्ती हो तो ऐसी
○ प्यार का पागलपन(प्यार जिंदगी है
○ बेटा - बेटी (माता पिता का मान)
पत्रिकायें :-
○जयद्वीप पत्रिका
○शबरी पत्रिका
11-लेखन विधाएं: -
वीर (ओज), रोद्र एवं श्रृंगार ,मुक्तक छन्द, कहानिया, सामाजिक एवं आध्यात्मिक लेखन कार्य ,
साहित्य के क्षेत्र में सम्मान भी प्राप्त,विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओ में प्रकाशित रचनाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें