हलधर गीतिका देश के ध्वज का हमेशा मान होना चाहिए

हलधर गीतिका


 (हिंदी)
-----------------


देश के ध्वज का हमेशा मान होना चाहिए ।
राष्ट्र गरिमा का सभी को भान होना चाहिए ।


रात दिन जो सरहदों को सींचते हैं खून से ,
उन शहीदों का सदा सम्मान होना चाहिए ।


देवता के तुल्य पूजा अर्चना हो वीर की ,
हर गली हर गांव में यश गान होना चाहिए ।


लिख गए जो वीर गाथा काल के भी भाल पर ,
उन शहीदों पर हमें  अभिमान होना चाहिए ।


गल रहे नित बर्फ में कुछ जल रहे बारूद में ,
इन सवालों का सभी को ध्यान होना चाहिए ।


जिन जवानों ने जवानी राष्ट्र हित में वार दी ,
याद में उनकी बड़ा स्थान होना चाहिए ।


राजगद्दी के  लिए जो एकता खंडित करे ,
उस बसर का मंच से अपमान होना चाहिए ।


जाति मजहब नाम पर फिरका परस्ती बंद हो ,
बस तिरंगा कौम का परिधान होना चाहिए ।


एक ही आवाज आये हर शहर हर गांव से ,
भारती का विश्व में उत्थान होना चाहिए ।


देश हित लिखता रहूँ मेरी यही है कामना ,
गीत "हलधर" कौम को वरदान होना चाहिए ।


हलधर -9897346173


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...