कालिका प्रसाद सेमवाल भूल मुझसे हुई,प्यार तुझसे हुआ

कालिका प्रसाद सेमवाल


भूल मुझसे हुई,प्यार तुझसे हुआ
**************  
पास रहतीं न तुम दीप जलाता न यों
प्राण , रहतीं न तुम प्यार पलता न यों।


रीति उनकी रही प्रीति जिसने न की,
प्रीति उसकी रही रीति जिनसे न की,
स्वप्न उसके हुए नींद जिसकी रही,
गीत उसके हुए नीति जिसने न की।


काश, मेरे नयन में समाती न तुम,
दूर रहतीं अगर प्राण जलता न यों।


भाव यों ही रहे स्वप्न बनते गये,
दूर मंजिल रही पांव चलते गये,
शूल से थीं डगर, प्राण !मेरी भरीं,
पांव छिलते रहे , अश्रु ढलते गये।


लघु प्रणय की तरी छोड़ जाती न तुम,
चक्र खाते भंवर बीच फंसता न यों।


हर कली को रहा मुस्कराना सदा,
हर कली को प्रणय कर बुलाता सदा,
भूल मुझसे हुई, प्यार तुझसे हुआ,
ध्येय जिसका रहा उर जलाना सदा।


व्यर्थ के गान यह आज़ बनते न यों,
सोच तुमको सदा अश्रु ढलता न यों।
********************
 कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रूद्रप्रयाग उत्तराखंड
पिनकोड 246171


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...