🌹मकर संक्रान्ति की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
🌷🕉🌷🕉🌷🕉🌷
🙏🏻शुभ चिन्तक🙏🏻
इस धरा पर सर्वदा,सन्मार्ग दिखलाते यहाँ।
कर भला होगा भला का मन्त्र बतलाते यहाँ।
पाप कर्मो से तुम्हे जो बोध करवाते यहाँ।
समझो वही शुभ चिन्तक,लक्षण साधु बतलाते यहाँ।
जीवन तेरा हर पल सुखी हो, विधि बताते है यहाँ
सन्तोष धन सर्वोच्च निधि की दिलवाते यहाँ।
दुर्व्यसन से दूर तुमको नित्य करवाते यहाँ
समझो वही शुभ चिन्तक लक्षण साधु बतलाते यहाँ।
आलस्य ही सबसे भयंकर शत्रु गिनवाते यहाँ,
ईश सेवा से महा नर सेवा बतलाते यहाँ।
व्यवहार ही सर्वोच्च है, सिखाते है यहाँ
समझो वही शुभ चिन्तक, साधु बतलाते यहाँ।
*************************
कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रूद्रप्रयाग उत्तराखण्ड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें