कालिका प्रसाद सेमवाल रूद्रप्रयाग उत्तराखंड सच्चा मानव

🥀शुभ प्रभात🥀
***************
 सच्चा मानव कहलाता है
********************
जो जग का संताप मिटाने को,
अपने सुख को ठुकराता है,
वही मानव इस वसुधा पर 
सच्चा मानव कहलाता है।


मिल जाते है जब भी दीन क़हीं,
बन जाता है उनका  बन्धु वहीं।
हंस हंस कर जो आघात सहे,
संघर्षों में भी सौम्य रहे।


जो जीवन में विष पीकर,
पीयूष धरा पर बरसाता है।
वह मानव इस वसुधा पर,
सच्चा मानव कहलाता है।
*********
कालिका प्रसाद सेमवाल
रूद्रप्रयाग उत्तराखंड


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...