कैलाश , दुबे , होशंगाबाद मुक्तक तन्हाइयों से होकर हम

कैलाश , दुबे , होशंगाबाद मुक्तक


तन्हाइयों से होकर हम भी गुजर रहे हैं ,


कटते नहीं अब तन्हा दिन पर रातें गुजर रही हैं ,


काटें तो वक्त कैसे बस आग सी सुलग रही है ,


देखते हैं बस चँदा और तारे गिन रहे हैं ,


कैलाश , दुबे ,


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...