परिचय का प्रारूप
----------------------
1-नाम :-हेमन्त कुमार दुबे
2-साहित्यिक नाम :- पंडित दुबे
3-पिता/पति :-राजेन्द्र प्रसाद दुबे
4-स्थायीपता :- बाजार चौक संडावता तहसील-सारंगपुर जिला-राजगढ मध्य प्रदेश
पिन नंबर -465687
5-फोन नं/व्हाट्सएप/ ईमेल :- 9685410562
6-जन्मतिथि :- 20/06/1992
7-शिक्षा :- BSC (maths) MA (hindi)
8-व्यवसाय :- स्कूल संचालक, शिक्षक, कवि ,मंच संचालक
9-प्रकाशित पुस्तकों की संख्या :- नही
10-सम्मानों की संख्या :- 10
11-अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की संख्या(यदि कोई हो तो) :-नही
12-रचना की विधा :- ओज और श्रृंगार
सभी मित्रो और आपके परिवार को नववर्ष की हृदय से हार्दिक शुभकामनाएँ. पेश है मेरी नही रचना -
शीर्षक -(नव वर्ष )
नई किरण से नया सवेरा,
नव निर्मित संसार हो।
नई रोशनी से प्रकाशित हो जग अपना ,
ऐसा हेमन्त नव वर्ष का त्योहार हो।।
1.
चारो ओर खुशयाली हो,
चारो ओर ना अंधकार हो।
कोई दुखी ना रहे जग मे,
सबको खुशियो का अधिकार हो।
सबका सबसे अच्छा व्यवहार हो।।
ऐसा हेमन्त नव वर्ष का त्योहार हो।
2.
भारत एकता का देश हो।
सब धर्मो का बस भारतीय वेश हो।
आतंकवाद ना देश मे प्रवेश हो।
ऐसा प्यारा अपना देश हो।
दीन दुखियो के भी अच्छे घरबार हो।
ऐसा हेमन्त नव वर्ष का त्योहार हो ।
नई किरण से नया सवेरा,
नव निर्मित संसार हो।
नई रोशनी से प्रकाशित हो जग अपना हेमन्त ,
ऐसा हेमन्त नव वर्ष का त्योहार हो ।
रचना मौलिक एवं पूर्णत सुरक्षित आपका शुभेच्छु पंडित हेमन्त दुबे संडावता राजगढ मध्यप्रदेश
"काव्य रंगोली परिवार से देश-विदेश के कलमकार जुड़े हुए हैं जो अपनी स्वयं की लिखी हुई रचनाओं में कविता/कहानी/दोहा/छन्द आदि को व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं। उन कलमकारों के द्वारा भेजी गयी रचनाएं काव्य रंगोली के पोर्टल/वेब पेज पर प्रकाशित की जाती हैं उससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई विवाद होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस कलमकार की होगी। जिससे काव्य रंगोली परिवार/एडमिन का किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है न कभी होगा।" सादर धन्यवाद।
कविता पंडित हेमन्त दुबे संडावता राजगढ मध्यप्रदेश
Featured Post
दयानन्द त्रिपाठी निराला
पहले मन के रावण को मारो....... भले राम ने विजय है पायी, तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम रहे हैं पात्र सभी अब, लगे...
-
सुन आत्मा को ******************* आत्मा की आवाज । कोई सुनता नहीं । इसलिए ही तो , हम मानवता से बहुत दूर ...
-
मुक्तक- देश प्रेम! मात्रा- 30. देश- प्रेम रहता है जिसको, लालच कभी न करता है! सर्व-समाजहित स्वजनोंका, वही बिकास तो करता है! किन्त...
-
नाम - हर्षिता किनिया पिता - श्री पदम सिंह माता - श्रीमती किशोर कंवर गांव - मंडोला जिला - बारां ( राजस्थान ) मो. न.- 9461105351 मेरी कवित...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें