कुमार कारनिक कविता (उम्र भर) उस जिंदगी को- संवारने मे,

कुमार कारनिक
उम्र भर


उस जिंदगी को-
संवारने मे,
पसीने के बूंदों से-
घबराया नही हूँ।
अजायब घरों मे-
मौत आनी है,
उसे आने दो-
मौत से हारा नही हूँ।
धड़़कने तेज-
अहसास है,
घर-द्वारों मे-
कभी ठहरा नही हूँ।
कदम कदम बढ़ते-
किसकी पसंद है,
जीवन की ओर-
अभी बहका नही हूँ।
काँटों मे फूल खिला-
सर्तकता से,
माली बनके-
खुद को सँवारा नही हूँ।
शिक्षा मुझे मिला-
सत्य राह पर चलना,
डरपोक की तरह-
डरा नही हूँ।
सार्थक होगा-
जीवन मेरा,
राहों मे-
अभी थका नही हूँ।


******************


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...