लघुकथाः महंगाईःमहेश राजा:

लघुकथाः महंगाईःमहेश राजा:
------------------------------------------
मैनें दूधवाले से पूछा-"क्यों भैया,ये ससुरी महंँगाई इतनी बढ़ी चली जा रही है,लेकिन आपने अपने दूध की कीमते अब तक नहीं बढ़ायी?


दूधवाला भ ईया हंसा,-"आपको हमारे
 दूध मे कोई फरक नजर आया क्या?


वैसा ही दे रहे है बरसों से।हमे जनता का बडा ध्यान रहता है साहब जी ।


बेचारे वैसे ही महंगाई के बोझ तले दबे जा रहे है।इसलिये हम ऐसा करते है कि दूध मे थोडा सस्ता वाला दूध पावडर और साफ पानी मिला देते है।"


*महेश राजा*  महासमुंद।।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...