लघुकथाः महंगाईःमहेश राजा:

लघुकथाः महंगाईःमहेश राजा:
------------------------------------------
मैनें दूधवाले से पूछा-"क्यों भैया,ये ससुरी महंँगाई इतनी बढ़ी चली जा रही है,लेकिन आपने अपने दूध की कीमते अब तक नहीं बढ़ायी?


दूधवाला भ ईया हंसा,-"आपको हमारे
 दूध मे कोई फरक नजर आया क्या?


वैसा ही दे रहे है बरसों से।हमे जनता का बडा ध्यान रहता है साहब जी ।


बेचारे वैसे ही महंगाई के बोझ तले दबे जा रहे है।इसलिये हम ऐसा करते है कि दूध मे थोडा सस्ता वाला दूध पावडर और साफ पानी मिला देते है।"


*महेश राजा*  महासमुंद।।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511