बदली है करवट धरा ने मौसम ने ली है अंगडाई ठंढक ठिठुरन से हांफते काँपते जीवन ने है राहत पाई !!दक्षिण से उत्तर सूर्य ने खुशियों की राह दिखाई संवृद्धि किसान के घर खुशियों की सौगात है लाई !!गन्ने की मिठास गूढ़ शक्कर गावों की खुशहाली गिद्दा भांगडा पंजाब लोहडी है आई !!बृषभ पूजा केले के पत्तों पर स्वेत तंदुल खट्टा मीठा मेहनत का स्वाद कन्नड़ तमिल तेलगु मलयालम का पोंगल त्यौहार हिंदी हिंदुस्तान की शान !!प्रतिदिन पूरब का शुभ सूर्य कर्म परिणाम की संध्या और आराम विराम का ख्वाब सपनो का सौदागर दिनकर दिवाकर का पुनः नव प्रभात !!लोहित की कलरव करती धाराओं के धरातल से लालिमा सूर्य की जीवन में प्रवाहित रक्त संचार का व्यवहार !!पूर्वोत्तर का सूरज मानव मानवता का उमंग उल्लास विहु विश्वाश !!विविध धर्म सांस्कृतियों का भारत प्यारा देश हमारा मौसम ऋतुएँ पर्वत मालाएं सागर झील हर परिवेश प्रकृति यहां बसाएं !!पृथ्वी का स्वर्ग यहाँ देव भी आते कही कुम्भ अमर अमृत का गुरुओं के परम प्रकाश का उपदेश सुनाएँ !!तीर्थ और त्योहारों में जीवन प्राणी का महत्व बताएं !!आसमान में रंग बिरंगी संस्कृति संस्कारों आशाओ की उड़ान का पतंग लहरायें मकर पोंगल विहु के मूल्यों का राष्ट्र समाज में अलख जगाएं !!
(मकर विहु पोंगल की शुभकामनाये )
नन्दलाल मणि त्रिपाठी (पीताम्बर )
"काव्य रंगोली परिवार से देश-विदेश के कलमकार जुड़े हुए हैं जो अपनी स्वयं की लिखी हुई रचनाओं में कविता/कहानी/दोहा/छन्द आदि को व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं। उन कलमकारों के द्वारा भेजी गयी रचनाएं काव्य रंगोली के पोर्टल/वेब पेज पर प्रकाशित की जाती हैं उससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई विवाद होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस कलमकार की होगी। जिससे काव्य रंगोली परिवार/एडमिन का किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है न कभी होगा।" सादर धन्यवाद।
मकर विहु पोंगल की शुभकामनाये नन्दलाल मणि त्रिपाठी (पीताम्बर ) सम्पादक काव्य रंगोली
Featured Post
दयानन्द त्रिपाठी निराला
पहले मन के रावण को मारो....... भले राम ने विजय है पायी, तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम रहे हैं पात्र सभी अब, लगे...
-
सुन आत्मा को ******************* आत्मा की आवाज । कोई सुनता नहीं । इसलिए ही तो , हम मानवता से बहुत दूर ...
-
मुक्तक- देश प्रेम! मात्रा- 30. देश- प्रेम रहता है जिसको, लालच कभी न करता है! सर्व-समाजहित स्वजनोंका, वही बिकास तो करता है! किन्त...
-
नाम - हर्षिता किनिया पिता - श्री पदम सिंह माता - श्रीमती किशोर कंवर गांव - मंडोला जिला - बारां ( राजस्थान ) मो. न.- 9461105351 मेरी कवित...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें