नीतेश उपाध्याय दमोह गजल

*नाम*- *नीतेश उपाध्याय*
*पता*- *ग्राम केवलारी उपाध्याय पोस्ट हिनौती पुतरीघाट तह-तेंदूखेडा जिला दमोह 470880 मध्यप्रदेश*
*मो*- *7869699659*
*विधा*-गजल
तुम 


वक्त आसूँ भी दे तो मुस्कुराना तुम
गमों की चादर में कभी न रातें बिताना तुम



जो शहर में तेरा मकान भी ढह गया हो
कहीं और ही सही मगर अपना आशियान बनाना तुम 


 


जो छोड़कर दिल तोड़कर कोई चला भी गया तो क्या 
तुम जिंदा हो उसके बगैर कभी नजर मिले तो उसको ये बताना तुम


 


नींदे ,ख्वाब ,ख्वाहिश सब कागज की तरह जल गए 
जिन्हें अपना समझा था वो सभी बदल गए 
कोई रहता हर दम अपना ये बातें न सिखाना तुम


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...