निशा"अतुल्य"
मैं भारत माँ का बेटा हूँ
19 /1/ 2020
भारत देश हमारा विविधता की पहचान है
तीन रंग संग चक्र चमकता इसकी शान है
सहिष्णुता पहचान है इसकी सर्वधर्म समभाव है
मैं भारत माँ का बेटा हूँ भारत मेरी जान है।
सुबह सवेरे आँख खुले जब पक्षी कलरव करतें हैं
सारी ऋतुएं आएं समय पर हर मौसम सँग खिलते हैं।
नील गगन में उड़ी पतंगे संक्रांति त्यौहार है
कहीं हैं पोंगल, कहीं पे खिचड़ी लोहड़ी का त्यौहार है।
भारत मेरा देश महान ये मेरे जीवन की शान है
मातृभूमि पर मर मिट जाऊँ, ये मेरी आन और बान है ।
स्वरचित
निशा"अतुल्य"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें