अपने प्यारे देश की वो आन-बान-शान हैं
सीना ताने सरहदों पे जो भी नौजवान हैं।
हम कदम-कदम करेंगे देख-भाल रात-दिन
हाथ में लिए तिरंगा इसके पासबान हैं ।।
कोई ग़म नहीं है जान जाए इसके वास्ते
हम हथेलियों पे लेके फिरते अपनी जान हैं ।।
एकता की ताकतों से हौसला बुलंद है
मातृभूमि के सपूत हम बड़े महान हैं ।।
इसको लहलहाएगे "पंकज" हमेशा खून से
ये हमारा गुलसिताँ हम इसके बागबान हैं ।।
पंकज सिद्धार्थ
नाम - पंकज सिद्धार्थ
पता - मो०- सिविल लाइंस,पो०- तेतरी बाजार , जिला- सिद्धार्थनगर
मोबाइल- 8115907879
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें