नाम: प्रमोद कुमार कुश 'तनहा'
पता: ऐ- 604,मेरिगोल्ड -3, बेवर्ली पार्क,
मीरा रोड़ (पूर्व), मुम्बई - 401107
मोबाईल: + 91 9833006145
कविता:
ग़ज़ल
इक चांद की तलाश में भटके हैं रात भर
तारों के साथ हम भी तो जागे हैं रात भर
रंजिश नहीं तो इश्क़ है कुछ तो ज़रूर है
लेकर हमारा नाम वो सिसके हैं रात भर
जुड़ते नहीं हैं पूछकर चाहत के सिलसिले
रिश्ते हों बे-ज़ुबान तो रिसते हैं रात भर
ख़ामोश हैं वो ये कहीं इकरार ही न हो
ख़ुद को तसल्लियां यही देते हैं रात भर
दिन भर जो सिर्फ़ बन के धुआं घूमते रहे
बादल मेरी निगाह के बरसे हैं रात भर
ठहरे हैं दिन के वक़्त ज़माने की भीड़ में
यादों के क़ाफ़िले मगर चलते हैं रात भर
मिलती नहीं जगह कहीं ‘तनहा’ सुकून की
तनहा किसी ख़याल से उलझे हैं रात भर
✍🏻 शायर- प्रमोद कुमार कुश ‘तनहा’
मुम्बई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें