नाम- प्रशान्त मिश्रा
परिचय- हिन्दी साहित्य कवि व अध्यापक
निवास-मिश्रिख नैमिषारण्य
फोन नं- 8896088606
👏👏👏
जिसने मेहनत आज करी है,उसको अच्छा कल मिलता है।
कठिन समय मे साथ कोई दे,दिल को तब संबल मिलता है।
मैं तो बस गीतों में कहता, केशव कहते हैं गीता में।
जिसने जैसे कर्म किये हैं,उसको वैसा फल मिलता है।।
--प्रशांत मिश्रा
सच बोलूँ तो दिक्कत सबको झूठ कहूँ तो प्यार मिले।
मुँह पर वाह वाह करने वाले मुझको लोग हज़ार मिले।।
निजी स्वार्थ हेतु चाटुकारिता यह मेरा किरदार नही।
पाँव पकड़कर पाँउ यश को इससे बेहतर हार मिले।।
----प्रशांत मिश्रा
मिश्रिख-सीतापुर।🙏🏻
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें