प्रतिभा गुप्ता आलमबाग,लखनऊ माँ  तुम्हारी  वंदना  करती  रहूँ।

 


प्रतिभा गुप्ता
आलमबाग,लखनऊ
माँ  तुम्हारी  वंदना  करती  रहूँ।
काव्य की मैं साधना करती रहूँ।
************
धूप,दीपक और रोली, पुष्प से,
हो मगन मैं अर्चना करती  रहूँ।
***********
है तिमिर घनघोर माँ आलोक दो,
हो निडर मैं सामना करती रहूँ।
***********
श्रेष्ठ भावों से सजी हो गीतिका,
मैं कलम से सर्जना करती रहूँ।
***********
मन कभी ना चूर हो अभिमान में,
सिर झुकाकर प्रार्थना करती रहूँ।
********
अनवरत प्रतिभा चले यूँ लेखनी,
व्यक्त अपनी भावना करती रहूँ।
**********
प्रतिभा गुप्ता
आलमबाग,लखनऊ


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...