प्रवीण श्रीवास्तव सीतापुर विवेकानन्द जयंती 2020

संत विवेकानंद का करें, सभी गुणगान।
 नमन आपको सब करें , कर भारत का मान।


 पावन बारह जनवरी ,कोलकता में जन्म,
 विश्वनाथ भुवनेश्वरी, पिता मातु की शान ।


सन्यासी का वेष धर,आजीवन सन्यास, 
भगवा धारण कर लिया, वेदांतो की आन


परमहंस स्वामी जिन्हें, भजन सुनाये खास ,
 शुरू हुआ सत्संग जब ,वैदिक स्वर का दान।


 धर्म सभा में बोलते, विश्व आपके साथ,
 जय जय जय मां भारती ,"प्रेम" करें सम्मान।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511