रेखा बोरा लखनऊ ज़िन्दगी 

रेखा बोरा लखनऊ


ज़िन्दगी 


चाहती हूँ
ज़माने के सारे
बंधन तोड़ कर ,
तुम तक पहुंच जाऊँ !
पर भय लगता है
ये सोचकर ,
कहीं तुम क़ैद हुए,
रीति रिवाज़ों की
उन हदों मैं,
जिन्हें शायद
मैं न तोड़ पाऊँ !
फिर से ये
अकेलापन,
मेरे वज़ूद का
हिस्सा न बन जाए,
पर इससे घबराना कैसा,
अपने सीने के
तूफ़ान को छुपाकर,
कशमकश के
दायरे में क़ैद होकर,
फिर से
जियेंगे उस मौत को,
जिसे लोग ज़िंदगी कहते हैं !
रेखा बोरा,
लखनऊ


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...