रेखा गुप्ता नोयडा कविता

नाम       रेखा गुप्ता 
पता    फ्लैट न.2372 ,ओवरसीज अपार्टमेंट, सेक्टर 50, नोएडा। 
मो0 9958525527


    हम-तुम
***********
उस वक्त का वो मखमली एहसास 
जब थामा था तुमने मेरा हाथ
बनी एक हसीन सी रहगुजर
चल दिए हम,ले हाथ मे हाथ ।


मेरे सूने बंजारे जीवन में 
बने तुम खुशियों की सौगात 
दिल से दिल के तार जुड़े 
रही न अब कोई चाहत ।


तुम जीतकर हरदम मुझसे हारे 
मै जीत पे अपनी तुम पे वारी वारी
बनते संवरते इस जीवन में 
हमारी हर बात न्यारी प्यारी ।


प्रेम बंधन मे बंधे हम तुम 
लेकर कुछ वचनों का साथ 
खट्टी मीठी इस जिंदगी का 
बेहद मधुर है स्वाद ।


तुम धूप,मैं छाया बन गई 
कांटों में भी फूल बन खिल गई 
दुख के काले बादल जब छाए 
थामकर तेरा हाथ संभल गई।


अब तो मेरी हर बात में तुम 
दिल की हर आहट में तुम 
एक दूसरे की पहचान हम तुम 
जीवन के हर एहसास मे तुम ।


जब तक दिल मे धड़कन है 
तेरी मेरी एक धड़कन है 
एक माला के दो मोती हम 
ये बंधन सुख का बंधन है ।


ईश्वर की खूबसूरत सौगात तुम 
मेरा गुरूर,मेरी शान हो तुम 
मेरी हर खुशी अब तुमसे 
जीवन के मनमीत हो तुम ।


               रेखा गुप्ता


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...