_रूबी प्रसाद
पता_ Ruby prasad
Omprakash Sharma
C/ o Haryana golden Transport
Upper road
Near shiv mandir
Gurung basti
Po pradhan nagar
Siliguri (west bengal)
District darjeeling
Pin code_734003
Mobile number _09832064323 / 09002721563
कविता_ ______"कुछ पुरुष" ______
न उम्र का लिहाज करते है ,
न सिंदूर की ही लाज रखते है !
कुछ होते है ऐसे पुरूष _
जो हर औरत में लैला की तलाश करते है !
हाँ ,
होते है वो पुरूष मानसिक रोगी
जो बलात्कार करते है !
मगर बुद्धिजीवी भी कम नहीं होते,
वो भावनाओं से _
करके खिलवाड़ इंसानियत को तार_तार करते है !
बुरे नहीं होते है सब पुरूष_
मगर कुछ दिलफेंक , निर्लज होते है पुरूष ,
जो पूरे पुरूष वर्ग को शर्मसार करते है !
अपनी घर की औरतों पर आये बात तो_
बात चाकू तलवार से करते है !
मगर पराई स्त्री को
देखते ही हर मर्यादा को दरकिनार करते है !
हाँ,
बुरे नहीं होते है सब पुरूष ,
बस कुछ एक होते है ऐसे जो बेहूदगी से अपनी _
पुरे पुरूष वर्ग को शर्मसार करते है !!
मिठी_मिठी करके बातें ,
प्रेम के जाल में फंसा कर अपने_
छल कर भावनाओं को,
प्रेम जैसे पवित्र रिश्ते को दागदार करते है !!
एक फोटी भेज दे यह सब सामग्री काव्यरंगोली की वेबसाइट पर लगा दी जायेगी जिससे आपको कोई भी गूगल पर सर्च कर सकता है।।
जल्दी करे
काव्यरंगोली टीम
991925695
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें