महाकवि निराला जी की वन्दना द्वारा कैलाश दुवे होशंगाबाद
वर दे, वीणावादिनि वर दे !
प्रिय स्वतंत्र-रव अमृत-मंत्र नव
भारत में भर दे !
काट अंध-उर के बंधन-स्तर
बहा जननि, ज्योतिर्मय निर्झर;
कलुष-भेद-तम हर प्रकाश भर
जगमग जग कर दे !
नव गति, नव लय, ताल-छंद नव
नवल कंठ, नव जलद-मन्द्ररव;
नव नभ के नव विहग-वृंद को
नव पर, नव स्वर दे !
वर दे, वीणावादिनि वर दे।
*वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें