गणतंत्र दिवस की अशेष शुभकामनाओं के साथ
शाश्वत अभिषेक मिश्र
कटाये सर जिन्होंने हैं वतन की शान की खातिर,
लुटाया है सभी कुछ धर्म व ईमान की खातिर,
मेरी कविता मेरी ग़ज़लें उन्हीं को ही समर्पित है,
कभी मैं कुछ नहीं लिखता किसी इंसान की खातिर।
~शाश्वत अभिषेक मिश्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511