सुलोचना परमार उत्तरांचली नयन कजरारे जाते जाते

*नयन*
****************


नयन कजरारे जाते जाते
कह गए कुछ ऐसी बात।
दिल में हलचल मची है मेरे
चेन न आये अब दिन रात ।



 मृगनयनी है वो तो देखो
नयन करें उसके मदहोश ।
उन नयनों में डूब जाऊँ मैं
रहे न अब मुझे कोई होश ।



 कमल नयन हैं उसके यारो
मन्द -मन्द मुस्काये वो ।
गहराई मैं नाप रहा हूँ
 कितना और  डुबोएँगे वो ।



कभी नयन जो छलके उनके
उनमें नहाया करता हूँ ।
मन ही मन मैं करूँ प्यार
पर व्यक्त नहीं कर पाता हूँ ।



स्व रचित


🌹🙏 सुलोचना परमार🙏🌹


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...