सुमति श्रीवास्तव जौनपुर खो जाने दो  दिल कहता है

सुमति श्रीवास्तव
जौनपुर


खो जाने दो 


दिल कहता है कि जाने दो ,
अब ख्वाबों में खो जाने दो।
तुम प्रेम पुष्प बनकर मुझको ,
हृदय बाग में खिल जाने दो।।।
इन अधरों की  मुस्कान में ,
हम बन करके हास जिये ।
इन नैनों के दर्पण में तुम ,
प्रतिबिम्ब तुम्हारा बन जाने दो।।
हो गर्म स्पर्श इन साँसों का ,
जब धड़कन अपनी चलती हो।
इन नयी हृदय तरंगो को ,
मेरे दिल में बस जाने दो ।।
हो श्रृंगार मेरा तुझसे पूरा ,
मुझमें तेरा ही रूप मिले ।
बस विनती है मेरे प्रियवर ,
मुझकों खुद में बस जाने दो।।


सुमति श्रीवास्तव
जौनपुर


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...