एक बड़ा गौरवपूर्ण मंच यूपी महोत्सव के अति विशिष्ट आयोजन में काव्य रंगोली कवि सम्मेलन यादगार कार्यक्रम मेरे अनुरोध को स्वीकार करते हुए मेरे अनुज नवल सुधांशु,शाश्वत 'शाश्वत' अभिषेक मिश्र, पंकज ब्रह्मदेव शास्त्री सिद्धार्थ नगर, नन्द लाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर गोरखपुर, डैडी संदीप मिश्र सरस् बिसवां सीतापुर, अभिषेक मिश्र हेमू द्वारा गजब की प्रस्तुति रही।ऐसे आयोजनों में प्रस्तुति उपस्थित पाकर वास्तविक आनन्द की प्राप्ति होती है।कार्यक्रम प्रमुख आदरणीया सीमा गुप्ता जी का विशेष आभार जिनके द्वारा हम पर हमारी संस्था पर विश्वास करते हुए यह कार्यक्रम सम्पन्न करने की जिम्मेदारी दी गयी कार्यक्रम और भी विशिष्ट हो गया जब श्रोताओं के स्थान पर हमें दिखे आदरणीय विद्यासागर जी मिश्र प्रधानाचार्य रेउसा इन्टरकालेज, आदरणीय इंजी0 शिवनाथ सिंह जी,ओर आदरणीया दीदी व्याख्या मिश्र जी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्ति कवयित्री दीदी सुमन दुबे जी,प्रख्यात मिश्र,अकिंत पीलीभीत,आदरणीया दीदी शोभा दीक्षित भावना दीदी नीलम राकेश सहित अपार जन समूह के साथ कार्यक्रम में सीमा गुप्ता जी की गरिमामयी उपस्थित रही इसके अलावा अन्य भी बहुत से जाने अनजाने लोंगो से साक्षात्कार हुआ।।
"काव्य रंगोली परिवार से देश-विदेश के कलमकार जुड़े हुए हैं जो अपनी स्वयं की लिखी हुई रचनाओं में कविता/कहानी/दोहा/छन्द आदि को व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं। उन कलमकारों के द्वारा भेजी गयी रचनाएं काव्य रंगोली के पोर्टल/वेब पेज पर प्रकाशित की जाती हैं उससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई विवाद होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस कलमकार की होगी। जिससे काव्य रंगोली परिवार/एडमिन का किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है न कभी होगा।" सादर धन्यवाद।
▼
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511