गणतंत्र दिवस ऑनलाइन प्रतियोगिता परिणाम 2020 इस प्रकार है।
आप सभी को बहुत बहुत बधाई यद्द्पि सभी रचनाये एक से बढ़कर एक थी किन्तु निर्णायक मंडल द्वारा यमन नाम टॉप टेन चयनित किये गए।
1 प्रखर दीक्षित
2 रश्मिलता मिश्र
3 अविनीश त्रिवेदी अभय
4 लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, बस्ती उ प्र
5 जनार्दन शर्मा
6 एस के कपूर श्री हंस
7 देवानंद साहा, कोलकाता
8 अर्चना कटारे शहडोल म प्र
9 शिल्पी मौर्य बाराबंकी
10 रिपुदमन झा पिनाकी, झारखंड
आप के प्रमाण पत्र जल्दी ही ऑनलाइन भेज दिए जायँगे
विशेष ध्यान दे कल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे है आप जिसको भी प्यार करते हो उस पर एक रचना भेजियेगा
काव्य रंगोली नेह काव्योत्सव ऑनलाइन 2020 दिनाँक 14 फरवरी 2020 सुबह 8 बजे से शाम 10 बजे तक मेरे व्यक्तिगत नम्बर पर भेजियेगा।
काव्यरंगोली ऑनलाइन नेह काव्योत्सव 14 फरवरी 2020 प्यार करना है तो माँ बाप से करना सीखो
मरना है गर तो अपने देश पे मरना सीखो
वासना से भरी गलियो में खोजते क्या हो,
प्यार पूजा है इबादत सी है करना सीखो।।
आशुकवि नीरज अवस्थी
9919256950
प्यार करना है तो माँ बाप से करना सीखो
मरना है गर तो अपने देश पे मरना सीखो
वासना से भरी गलियो में खोजते क्या हो,
प्यार पूजा है इबादत सी है करना सीखो।।
आशुकवि नीरज अवस्थी
9919256950
"काव्य रंगोली परिवार से देश-विदेश के कलमकार जुड़े हुए हैं जो अपनी स्वयं की लिखी हुई रचनाओं में कविता/कहानी/दोहा/छन्द आदि को व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं। उन कलमकारों के द्वारा भेजी गयी रचनाएं काव्य रंगोली के पोर्टल/वेब पेज पर प्रकाशित की जाती हैं उससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई विवाद होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस कलमकार की होगी। जिससे काव्य रंगोली परिवार/एडमिन का किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है न कभी होगा।" सादर धन्यवाद।
काव्यरंगोली ऑनलाइन नेह काव्योत्सव 14 फरवरी 2020
Featured Post
दयानन्द त्रिपाठी निराला
पहले मन के रावण को मारो....... भले राम ने विजय है पायी, तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम रहे हैं पात्र सभी अब, लगे...
-
सुन आत्मा को ******************* आत्मा की आवाज । कोई सुनता नहीं । इसलिए ही तो , हम मानवता से बहुत दूर ...
-
मुक्तक- देश प्रेम! मात्रा- 30. देश- प्रेम रहता है जिसको, लालच कभी न करता है! सर्व-समाजहित स्वजनोंका, वही बिकास तो करता है! किन्त...
-
नाम - हर्षिता किनिया पिता - श्री पदम सिंह माता - श्रीमती किशोर कंवर गांव - मंडोला जिला - बारां ( राजस्थान ) मो. न.- 9461105351 मेरी कवित...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें