गोपाल बघेल ‘मधु’ , ओन्टारियो, कनाडा 

काल चक्र घूमता है !
(मधुगीति २००२१२ अग्ररा ) ०१:३८


काल चक्र घूमता है, केन्द्र शिव को देखलो; 
भाव लहरी व्याप्त अगणित, परम धाम परख लो! 


कितने आए कितने गए, राज कितने कर गए;
इस धरा की धूल में हैं, बह के धधके दह गए !


सत्यनिष्ठ जो नहीं हैं, स्वार्थ लिप्त जो मही;
ताण्डवों की चाप सहके, ध्वस्त होते शीघ्र ही !


पार्थ सूक्ष्म पथ हैं चलते, रहते कृष्ण सारथी;
दग्ध होते क्षुद्र क्षणों, प्रबंधन विधि पातकी !


पाण्डवो तुम मोह त्यागो, साधना गहरी करो;
‘मधु’ के प्रभु की झलक को, जीते जगते झाँक लो ! 


✍🏻 गोपाल बघेल ‘मधु’


रचना दि. १२ फ़रवरी २०२० रात्रि 
टोरोंटो, ओन्टारियो, कनाडा 
www.GopalBaghelMadhu.com


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...