अतिवीर जैन पराग  मेरठ

सभी को नमन,गुजारिश


गुजारिश :-
गुजारिश है कि मत,
वतन को जलाओ यारो.
मत झुठ दर झुठ बोलो,
मासूमों को भडकाओ यारो.


गुजारिश है कि मत,
हिंसा को भडकाओ यारो,
मत पत्थर,एसिडबॉम्ब,
गोलियाँ,बरसायों यारो.


गुजारिश है कि मत,
बेगुनाहों कि  
लाशें बिछाओ यारो.
मत अपनी गंदी राजनीति,
लाशों पे चमकाओ यारो.


गुजारिश है कि मत,
अपना देशधर्म भूल,
राजधर्म याद दिलाओ यारो 
प्यार से रहने दो,मत 
जनता को भडकाओ यारो.


स्वरचित,
अतिवीर जैन पराग 
मेरठ


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...